BANANA CHIPS | बनाना चिप्स

बनाना चिप्स 




बनाना चिप्स यानी केले के चिप्स आपने मार्केट से खरीद कर खूब खाये होंगे अब आप बनाना चिप्स घर पर भी बना सकते है

न्युट्रिशन फैक्ट्स

  • 551    कैलोरीज / 150 ग्राम 
  • 29    ग्राम फैट /150 ग्राम 

कुल समय 

  • 1.30 घंटा

सामाग्री 

  •  कच्चे केले - 1 दर्जन 
  • खाने का सोडा - 1/2 चम्मच
  •  हल्दी पाउडर - 1 चम्मच 
  • नमक - 1 चम्मच 
  • चाट मसाला - 2  चम्मच 
  • ठंडा पानी

ऐसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको केलों को छील कर उसके पतले पतले चिप्स काटने है | 
  • अब ठंडे पानी में कटे हुए चिप्स , खाने का सोडा , हल्दी पाउडर , नमक डाल दें | 
  • अब इसे 15 मिनट के लिए ठंडे पानी में रहने दें | 
  • अब केले के चिप्स को पानी से निकाल कर सूती कपड़े में फैला दें और 45 मिनट तक धूप में सूखा लें | 
  • अब कढ़ाई में तेल गर्म  करें और चिप्स को अच्छे से तल ले | 
  • तले हुए चिप्स को निकाल कर टिशू पेपर में रखे और चाट मसाला छिड़के |

अब आप का बनाना चिप्स बन कर तैयार है ,ठंडे होने पर एयरटाइट जार में रख लें | और जब मन करे चाय के साथ खायें | 

आप को  रेसिपी कैसी लगी लिख भेजिए हमारे कमेंट बॉक्स में | और अधिक रेसिपीज के लिए  के लिए  -  pakana-khana.blogspot.com 

BY :

 

Comments

Post a Comment