CHICKEN RECIPES | CHICKEN RECIPES IN HINDI

BUTTER CHICKEN RECIPES | BUTTER CHICKEN RECIPES IN HINDI

   

BUTTER CHICKEN RECIPES IN HINDI

: बटर चिकन रेसिपी एक नॉन वेजिटेरिअन रेसिपी है | यह खाने में जितनी टेस्टी होती है बनाने में उतनी ही आसान  होती है | इस रेसिपी में आप को मिलता है :

न्युट्रिशन फैक्ट्स

  •   2  कैलोरीज /ग्राम  
  •   0  फैट /ग्राम 

कुल समय 

  •   30  मिनट

सामाग्री 

  • चिकन - 500 ग्राम 
  • टमाटर - 2 (कटे हुए )
  • प्याज - 2 (कटे हुए )
  • हरी मिर्च - 4 
  •  गरम मसाला -1 छोटा चम्मच 
  • लहसुन (पेस्ट) - 1 छोटा चम्मच 
  • अदरक (पेस्ट) - 1 छोटा चम्मच 
  • धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच 
  • जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच 
  • हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • मिर्च  पाउडर - 1 छोटा चम्मच  
  • काजू - 50 ग्राम 
  • खसखस - 50 ग्राम
  • दही - 50 ग्राम 

साबुत मसाले 

  • लौंग - 5
  • इलाइची - 3 
  • दाल चीनी - 2 इंच 
  • जीरा - 1/2 छोटा चम्मच 

ऐसे बनाएं 

  •  सबसे  पहले  प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च को उबालें साथ ही साथ सूखे मेवे काजू, खसखस भी उबालें ।
  • अब चिकन के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें ।
  • अब काजू, खसखस में थोड़ा पानी मिलकर उसकी प्यूरी बना लें ।
  • अब प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च की भी प्यूरी बना लें।
  • अब 50 ग्राम मक्खन गर्म करें उसमे सूखे गरम मसाले डालें, अब उसमे सूखे मेवे की प्यूरी डालें और इसे तब तक चलाएं जब तक यह हलके सुनेहेरे रंग की न हो जाए ।
  • जब यह तेल छोड़ने लगे तब उसमे अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 2-3 मिनट के लिए पकाएं, अब उसमे हल्दी पाउडर, धनिया और जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालें और सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएँ ।
  •  अब उसमे 1 चम्मच दही डालें, अब यह तेल छोड़ने लगा है तो उसमे प्याज़ की प्यूरी डालकर 5-6 मिनट के लिए पकाएँ.
  • अब उसमे थोड़ा सा रंग, चिकन, नमक और पानी डालकर ढक कर कुछ देर पकने दें ।
  • अब यह तैयार है तो इसे मक्खन, धनिया पत्ती और दही से सजाएं ।

तैयार  BUTTER CHICKEN RECIPES |BUTTER CHICKEN RECIPES IN HINDI को आप चपाती , पराठे , नान या चावल किसी के भी साथ परोस सकते है |

आप को BUTTER CHICKEN RECIPES |BUTTER CHICKEN RECIPES IN HINDI की  रेसिपी कैसी लगी लिख भेजिए हमारे कमेंट बॉक्स में | और अधिक रेसिपीज के लिए  के लिए  -  pakana-khana.blogspot.com 

BY : SANJEEV

Comments

Post a Comment